भीषण गर्मी के बीच रायपुर की फोम फैक्ट्री में लगी आग, 2 महिला कर्मचारियों की हुई मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र स्थित गोंदवारा में बुधवार को एक गद्दे बनाने वाली फोम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग की चपेट में आने से दो महिला कर्मचारियों की मौत हो गई है। आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दे दिया। जब आग लगी तब फैक्ट्री के अंदर 5 पुरुष और 2 महिला कर्मचारी काम कर रहे थे। आगजनी की घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।

फैक्ट्री के पुरुष कर्मचारियों ने भागकर जान बचायी. महिला कर्मचारी आग की चपेट में आ गयीं. हादसे की सूचना पाकर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. दोनों महिला कर्मचारियों को फैक्ट्री से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. घंटों मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. आग बुझाने के लिए दमकल की करीब पांच गाड़ियों को बुलाया गया था.

आग में झुलसकर दो महिला कर्मचारियों की मौत

भीषण गर्मी में आग की लपटें तेजी से फैल रही थीं. दूर दूर तक धुएं का गुब्बार दिखाई दे रहा था. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. मृतक महिलाओं की शिनाख्त नहीं की जा सकी है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में पुलिस जुटी है. महिला कर्मचारियों की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है.

दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

बता दें कि भीषण गर्मी में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. छत्तीसगढ़ में चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से लोग परेशान हैं. तापमान नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. चिलचिलाती धूप में लोगों का बाहर निकला मुश्किल हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *