नई दिल्ली: 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है 12वीं फेल, जिसने विक्रांत मेसी को सुपरस्टार बना दिया. लेकिन अब 37 साल के एक्टर ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में रिटायरमेंट की खबर से सबको चौंका दिया है. सेक्टर 36 और हसीन दिलरूबा जैसी हिट फिल्में देने वाले एक्टर विक्रांत ने सोमवार सुबह 2 दिसंबर को अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्टिंग करियर से रिटायरमेंट लेने की जानकारी देकर हैरान कर दिया है. वहीं पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स का रिएक्शन आना शुरू हो गया है, जिसके चलते पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रेड हार्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी के कैप्शन के साथ एक पोस्ट विक्रांत मेसी ने शेयर किया, जिसमें लिखा है, “पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय अद्भुत रहा है. मैं आप सभी को आपके अमिट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को संभालूं और घर वापस लौट जाऊं. एक पति, पिता और बेटे के तौर पर. और एक अभिनेता के तौर पर भी.”
खबरों की मानें तो विक्रांत इन दिनों दो फिल्मों यार जिगरी और आंखों की गुस्ताखियां पर काम कर रहे हैं. वहीं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में एक्टर ने लिखा, “तो 2025 में हम एक दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे. जब तक समय सही न हो. आने वाली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से शुक्रिया. हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए.” विक्रांत ने अपने फैंस को लिखे नोट को ‘हमेशा ऋृणि’ कहकर खत्म किया. हालांकि पोस्ट देखकर लग रहा है कि यह रिटारमेंट कुछ समय के लिए है और उम्मीद है कि वह अपने नए प्रोजेक्ट्स के साथ जल्द लौटेंगे.