जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में मलेरिया फैल गया है. मेडिकल कॉलेज में भर्ती 3 बच्चों की मौत हो गई है. तो वहीं 3 बच्चे फिलहाल वेंटिलेटर में हैं. 2 बच्चे मलेरिया से पीड़ित थे. तो वहीं एक बच्चे की ठंड की वजह से गंभीर हालत हो गई है. बीजापुर और दंतेवाड़ा से बच्चे लगाए गए थे. एक बच्चे की उम्र महज 2 महीने की थी, तो वहीं दूसरी 4 साल और तीसरी बच्ची 1 साल की थी. रविवार रात तीनों बच्चों की जान चली गई. मेडिकल सह प्रभारी अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है.