रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर और उनके बेटे शोएब ढेबर की मुश्किलें और भी बढ़ती जा रही है। रायपुर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अनवर ढेबर बेटे शोएब ढेबर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
पहले मामले में आरोपी अनवर ढेबर, शोएब ढेबर के खिलाफ युवती से साइबर स्टॉकिंग का मामला दर्ज हुआ है। तो वहीं दूसरे मामले में अपने कर्मचारियों के घर पर ताला तोड़कर कैश और डॉक्यूमेंट चोरी का मामला है।हालांकि दोनों मामलों में फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आरोपियों की होगी गिरफ्तारी
इस मामले को लेकर रायपुर सिटी ASP लखन पटले ने कहा है की पुलिस दोनों ही मामलों में जांच पड़ताल कर रही है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।