बीजापुर जिले में 33 नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने पर सीएम विष्णुदेव साय ने खुशी जताई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर उन्होंने लिखा कि, माओवादियों की विचारधारा से क्षुब्ध होकर और छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बीजापुर जिले के 33 माओवादियों का पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया जाना अत्यंत ही सुखद है। इनमें से 3 माओवादी 5-5 लाख के ईनामी हैं। बंदूक छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौटे इन माओवादियों का स्वागत है। हमारी सरकार इनके पुनरुत्थान के लिए तत्पर है। इस महत्वपूर्ण कामयाबी के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों को बहुत-बहुत बधाई।
माओवादियों की विचारधारा से क्षुब्ध होकर और छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बीजापुर जिले के 33 माओवादियों का पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया जाना अत्यंत ही सुखद है। इनमें से 3 माओवादी 5-5 लाख के ईनामी हैं।
बंदूक छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौटे…
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 25, 2024
बीजापुर जिले में शनिवार (25 मई) को 33 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. इनमें दो महिला और 31 पुरुष नक्सली शामिल हैं. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से तीन पर कुल 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था.