रायपुर। नौतपा का तीसरा और चौथा दिन यानि सोमवार व मंगलवार को सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रह सकता है, इसके साथ ही 27 मई सोमवार से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में लू चलने के भी आसार है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में हालांकि तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन इस बाद से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।
नौतपा का पहला दिन यानि शनिवार को भी लोग गर्मी व उमस से बेहाल रहे, हालांकि देर शाम को मौसम का मिजाज थोड़ा बदला और बादल छाए रहे,साथ ही प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी हुई। रायपुर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री और न्यूनतम 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार प्रदेश भर में 42.5 डिग्री के साथ राजनांदगांव सर्वाधिक गर्म रहा।
इन दिनों तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हो रहा है,लेकिन उमस से लोगों का हाल बेहाल है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार व मंगलवार को तो गर्मी और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। सोमवार व मंगलवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में लू भी चल सकती है,इसे देखते हुए लोगों को लू से बचने के उपाय कर लेने चाहिए।