छत्तीसगढ़ के बेमेतरा धमाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। 7 मजदूरों के लापता होने की पुष्टि की जा रही है। उनकी तलाश करने के लिए सुबह से ही मलवा हटाने का काम किया जा रहा ह। इस दौरान कई मजदूरों के मलबे में शरीर के टुकड़े बिखरे पड़े मिले। रात को अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था
कई महिलाएं भी रात में अपने घर वालों की तलाश में पहुंची जो फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठ गई है। घटना बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री की है। सुबह करीब 8:00 बजे ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट से आसपास के बिल्डिंग तक हिल गई। जहां ब्लास्ट हुआ वहां 15 से 20 फीट का गहरा गड्ढा हो गया। इसके बाद आसपास काम कर रहे मजदूरों को तुरंत निकाला गया। इनमें से सात घायलों को रायपुर लाया गया। जिनमें से एक की मौत हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।