मॉल के गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, 24 की मौत, मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

गुजरात के राजकोट में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। भीषण गर्मी के बीच राजकोट के टीआरपी मॉल में आग लग गई है। इसमें 24 की मौत हो गई है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। अग्निकांड में झुले लोगों को राजकोट सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। आग इतनी विकराल थी कि एक किलोमीटर दूर तक इसका धुआं देखा गया। जानकारी के अनुसार आग मॉल के गेम जोन में लगी। सूचना पर पहुंची दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मॉल में आग कहां से लगी? पुलिस के अनुसार सयाजी होटल के पास स्थित टीआरपी मॉल में अचानक आग लगने की घटना सामने आई थी। सूचना में तमाम एजेंसियां तत्काल मौके पर पहुंची थीं। मॉल में जब आग लगी उस वक्त पर गेम जोन में काफी बच्चे मौजूद थे।

दो घंटे में बुझ पाई आग
गर्मियों की छुटि्टयां होने के कारण काफी संख्या में लोग अपने बच्चों के साथ गेमिंग जोन में गए हुए थे। आग लगने पर अफरातफरी मच गई। करीब 40 लोग और बच्चे आग और उसके धुएं में फंस गए। सूचना पर पहुंची दमकलों को दो घंटे तक सतत पानी की बौछार करने के बाद आग बुझाने में सफलता मिल पाई। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को आगे बढ़ाया गया। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि कुल मौतों का आंकड़ा बढ़ा सकता है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है गेमिंग जोन को बनाने में लकड़ी का ज्यादा इस्तेमाल किया था। इसलिए आग ज्यादा भड़की और घटना विकराल होती चली गई। गुजरात के राजकोट में भीषण अग्निकांड के बाद पुलिस ने गेमिंग जोन के मालिक को अरेस्ट कर लिया है। गेम जोन में हुई दुर्घटना के बाद राजकोट के सारे गेम जोन को तत्काल रूप से बंद करने का आदेश दे दिया है। प्रशासन की जांच के बगैर कोई भी गेम जोन चालू नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *