रायपुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने कोलकाता हाई कोर्ट के फैसले के बाद बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन काल में बने जाति प्रमाण पत्र की जांच करवाने का फैसला लिया है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस संबंध में एकदम स्पष्ट संकेत दिए हैं।
राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में पिछले 5 सालों तक कांग्रेस की सरकार थी इस दौरान नगरीय निकायों में बड़ी संख्या में फर्जी प्रमाण पत्र बने हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायत की जाती है तो राज्य सरकार ऐसे सभी फर्जी प्रमाण पत्र की जांच कराएगी।