छत्तीसगढ़ के नर्सिंग कॉलेज गुणवत्ता हीन वहां छात्रों को एडमिशन देने की तैयारी, NSUI राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा का खुलासा

प्रदेश के कुछ कॉलेजों में भारी कमियां पाई गई थीं। इन कॉलेजों काे ब्लैक लिस्टेड कर एडमिशन न करने के निर्देश जारी किए गए थे। मगर एक बार फिन इन कॉलेजेस में एडमिशन की तैयारी है। इस लापरवाही की शिकायत चिकित्सा शिक्षा सचिव के पास पहुंची है।

NSUI के राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा ने बताया पूर्व कांग्रस सरकार ने लगातार नर्सिंग महाविद्यालयों की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिलने पर जांच के निर्देश दिए। संचालनालय चिकित्सा शिक्षा ने प्रदेश के सभी नर्सिंग महाविद्यालयों का नियमानुसार निरिक्षण किया। 6 कॉलेज ऐसे मिले जहां भारी कमियां थीं। तब इन कॉलेजों में प्रवेश रोकने के लिए संचालनालय चिकित्सा शिक्षा ने पत्र जारी किया था।

इन कॉलेजों के खिलाफ शिकायत
शिवम कॉलेज ऑफ नर्सिंग गरियाबंद
मायाराम स्कूल ऑफ नर्सिंग अंबागढ़ चौकी राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ कॉलेज ऑफ नर्सिंग अम्बिकापुर
मार्गदर्शन कॉलेज ऑफ नर्सिंग कोरिया
कालिंदी एकेडमी ऑफ नर्सिंग साइंस महासमुंद
जेईएस कॉलेज बिलासपुर

NSUI राष्ट्रीय सचिव बग्गा ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल (सी.जी.एन.आर.सी.) और आयुष विश्वविद्यालय इन सभी महाविद्यालयों का निरीक्षण कर प्रवेश देने की तैयारी कर रहें है। चिकित्सा शिक्षा विभाग की यह गतिविधि साफ-साफ यह दिखाता है कि नर्सिंग महाविद्यालय के निरीक्षण और मान्यता में नर्सिंग काउंसिल में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है।

NSUI का शिकायती पत्र
NSUI का शिकायती पत्र

अब इस मामले में चिकित्सा शिक्षा सचिव से शिकायत में कहा गया है कि अमानक महाविद्यालयों को मान्यता दे कर विद्यार्थियों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, ऐसे संस्थानों पर कार्रवाई करें। ऐसे नर्सिंग महाविद्यालयों में प्रवेश नहीं रोका गया तो NSUI नर्सिंग काउंसिल के खिलाफ आंदोलन करेगा। सचिव चिकित्सा शिक्षा की ओर से NSUI के शिकायत की जांच की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *