रायपुर में 25 मई को यूथ के लिए फ्री करियर काउंसलिंग, संस्कारों की भी जानकारी देंगे एक्सपर्ट

रायपुर । प्रदेश के युवाओं में जीवनोपयोगी संस्कारों और करियर से जुड़ी सही गाइडेंस के लिए एक दिवसिय नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 25 मई को ये शिविर श्री दिगंबर जैन समाज पंचायत सेवा समिति ,शंकर नगर,रायपुर के तत्वावधान में होगा।

इस एक दिवसीय निःशुल्क शिविर का आयोजन दिनांक 25 मई को शाम 07:00 बजे से 10:00 तक वृंदावन हॉल, सिविल लाइन्स,रायपुर में किया जा रहा है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया की यह शिविर आरंभ जैन यूथ मीट एवं करियर काउंसलिंग अभी तक का सब से बड़ा एक दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर है। जो कि ब्रह्मचारी सुनील जी (डीजीएम बीएसएनएल) के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है ।

महावीर ज्ञान विद्या संघ के मीडिया प्रभारी प्रणीत जैन ने बताया कि
इस कार्यक्रम में करियर काउंसलिंग विशेषज्ञ विजय चोपड़ा शिक्षाविद एवं मोटिवेशनल स्पीकर, डायरेक्टर वर्धमान इंगलिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल, फाउंडर एंड चीफ़ एडवाइज़र, छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन करियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

शिविर का उद्देश्य
धर्म के विषय में आज बच्चों के मन मे संशय की स्थिति बनी रहती है, जिसका समाधान प्रायः माता-पिता के पास भी नहीं होता। ऐसी समस्या के समाधान एवं जीवनोपयोगी संस्कारों का उत्कृष्ट रूप से सुदृढ़ आरोपण करना इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य है। साथ ही लौकिक शिक्षा का महत्व एवं उसमें सफलता के आधार बिंदु, लौकिक तकनीकी शिक्षा के आधार पर कार्य क्षेत्र एवं भविष्य निर्माण की संभावनाएं तलाशना, जैन धर्म के प्रति रुचि जागृत करने हेतु उपयोगी जानकारियां प्रदान करना भी इस शिविर का उद्देश्य है। इस शिविर में भाग लेने हेतु आयु सीमा 13 वर्ष से 23 वर्ष रखी गई है। शिविर में भाग लेने हेतु इंटरनेट गूगल के माध्यम से फॉर्म भरकर अपना निःशुल्क रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं। शिविर में बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी आमंत्रित हैं। इस एक दिवसीय शिविर में मुख्य अतिथि सुनील कुमार जैन जी “अजमेरा” (आई.ए.एस.) विशेष सचिव ऊर्जा विभाग,खनिज विभाग प्रबंध संचालक एवं जल जीवन प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि अनिल जैन जी पूर्व सदस्य, अल्पसंख्यक आयोग, छत्तीसगढ़ उपाथित रहेंगे।

इस लिंक पर क्लिक करें रजिस्ट्रेशन के लिए
https://forms.gle/9hhVqtmGDU4imMr56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *