छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में टेंपरेचर 40 डिग्री पार

बारिश थमने के बाद छत्तीसगढ़ में दिन का तापमान अब बढ़ने लगा है। अगले 3 दिनों में ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है। वहीं, 5 जिलों में दिन का पारा 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया है।

सोमवार को अधिकतम तापमान बेमेतरा में 41 डिग्री, दंतेवाड़ा में 40.9 डिग्री और बीजापुर में 40.7 डिग्री, बिलासपुर में 40.6 डिग्री और राजनांदगांव में 40.5 डिग्री दर्ज किया गया है। मंगलवार को प्रदेश में एक-दो जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। रायपुर में 11 मिलीमीटर, बेमेतरा में 10 और दुर्ग में 6.8 मिली मीटर बारिश हुई है। मंगलवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 43 डिग्री तिल्दा में, जबकि सबसे कम तापमान 20 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया है।

रायपुर में मौसम साफ रहेगा

मंगलवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री रहा। रात का पारा 25 डिग्री दर्ज किया गया। दिन का तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा। आज रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से मौसम साफ है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। इस दौरान हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं।

बिलासपुर में चढ़ने लगा दिन का पारा

बिलासपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान बढ़ने लगा है। मंगलवार को दिन का तापमान 40.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, रात का तापमान 25.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा।

दुर्ग में दिन-रात का तापमान सामान्य से कम

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दुर्ग में 38.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। दिन का पारा सामान्य से 2 डिग्री कम है। रात का तापमान 23.4 डिग्री रहा, जो औसत से 1 डिग्री कम है।

बस्तर में तापमान 40 डिग्री के पार

बस्तर संभाग के जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार है। दंतेवाड़ा में 40.9 डिग्री और बीजापुर में 40.7 डिग्री टेंपरेचर​​​​​​ रिकॉर्ड किया गया है। जगदलपुर में दिन का पारा 39.4 डिग्री और रात का पारा 25.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *