छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव की वोटिंग के लिए मतदान दलों की रवानगी शुरू हो गई है। पहले चरण में बस्तर लोकसभा में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। मतदान दलों को मंगलवार को हेलिकॉप्टर से मतदान केंद्रों के लिए भेजा गया। वोटिंग को देखते हुए 36 हजार जवानों की तैनाती की जा रही है।
मतदान दलों और सुरक्षाकर्मियों को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के लिए 36 हजार 123 वाहनों को किराए पर लिया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने पहले चरण की वोटिंग के लिए 1961 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें 196 संवेदनशील हैं। वहीं, सर्वसम्मति से 235 मतदान केंद्रों को शिफ्ट किया गया है।
इन क्षत्रों के लिए मतदान दल रवाना
बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत जिला बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर के लिए 56 मतदान दलों को हेलिकॉप्टर से रवाना किया गया। बुधवार को बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के लिए 100 और मतदान दलों को हेलिकॉप्टर से भेजा जाएगा।
संवेदनशील बूथों के लिए तैनात होगा चॉपर
बस्तर में इस बार कुल 196 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में आपात स्थिति और नक्सली हमले से निपटने के लिए पहली बार हेलिकॉप्टर और चॉपर की तैनाती की जा रही है। ताकी इमरजेंसी की हालत में कोई दिक्कत न आए।