किस ओर करवट लेगा छत्तीसगढ़ का मौसम, बढ़ेगी गर्मी या होगी बारिश, नमी वाली हवाएं डालेंगी कैसा असर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में धूप-छांव खेल जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि 20 मई को भी प्रदेश में बारिश के आसार हैं. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. 19 मई को अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 2 डिग्री कम रिकॉर्ड हुआ. लेकिन, बादलों की वजह से लोगों को उमस ने परेशान कर दिया. दरअसल, समुद्र से आ रहीं नमी वाली हवाओं की वजह से प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है. आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश का मौसम करीब-करीब समान बना रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के बीच दिन का पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है.

19 मई को सुकमा जिले में तेज बारिश हुई. तोंगपाल 50.6, छिंदगढ़ 90.2, गादीरास 32.7, सुकमा 120.3 और कोंटा में 29.8 एमएम बारिश दर्ज की गई. गौरतलब है कि छत्तसीगढ़ में मानसून 8 से 14 जून के बीच प्रवेश कर सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में मानसून बस्तर से प्रवेश करता है. उसके बाद दूसरे जिलों में दस्तक देता है. फिलहाल छत्तीसगढ़ के कई जिलों में प्री मानसून की फुहारें पड़ रही है. इससे प्रदेश के कई जिलों में मौसम काफी सुहाना हो गया है.

मौसम में नहीं होगा कुछ खास बदलाव
18 मई को भी रायपुर और बिलासपुर का दिन का तापमान औसर से 5 डिग्री कम रहा. बाकी जिलों का तापमान भी 33 से 38 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो बस्तर संभाग और आसपास के जिलों में आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. गौरतलब है कि इस बार छत्तीसगढ़ में नौतपा ज्यादा तपने के आसार नहीं हैं. समुद्र से आ रही नमी वाली हवाएं, बादल और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश ये इशारा कर रहे हैं कि राज्य में लू नहीं पड़ेगी.

क्या बिना लू के गुजर जाएगी गर्मी
इस बार छत्तीसगढ़ में गर्मी लू के बिना निकल जाएगी. मौसम विभाग का कहना है कि नौतपा आने के ठीक एक हफ्ते पहले से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की स्थिति बनती दिखाई दे रही है. इस दौरान तापमान में वृद्धि के आसार नहीं हैं. अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बार प्रदेश में बारिश सामान्य से 6 प्रतिशत अधिक रहेगी. पिछले साल बारिश सामान्य से 6 फीसदी कम रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *