बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग को लेकर राजस्थान में हैं। इस दौरान अक्षय कुमार की एक अनूठी अनुकरणीय पहल सामने आई। इसको लेकर उनकी खूब तारीफ हो रही है। उन्होंने मसूदा क्षेत्र के देवमाली गांव की लड़कियों के उज्जवल भविष्य और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कदम उठाया है। इसको लेकर उन्होंने देवमाली गांव की सभी लड़कियों के सुकन्या खाता खुलवाने और 14 साल तक अपनी ओर से राशि जमा करने की घोषणा की है।
अक्षय कुमार को अपने बीच देखकर चौंक गए ग्रामीण
फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग को लेकर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी फिल्म यूनिट के साथ इन दोनों केकड़ी जिले में हैं। जहां मसूदा क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग के दृश्य फिल्माए जा रहे हैं। इस बीच अक्षय कुमार ने मसूदा क्षेत्र के देवमाली गांव की लड़कियों को अपनी ओर से बड़ी सौगात दी है। इससे पहले अक्षय कुमार अचानक गांव में लोगों से मिलने पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों ने अक्षय कुमार का जोरदार स्वागत किया। अक्षय कुमार को अपने बीच देखकर ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अक्षय कुमार को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ी। वहीं अक्षय भी ग्रामीणों के स्वागत को देखकर अभिभूत हो गए।
अभिनेता ने गांव की सभी लड़कियों को दी बड़ी सौगात
गांव के पूर्व सरपंच मादू राम गुर्जर, सुखराज और राजू गुर्जर ने बताया कि इस दौरान अभिनेता अक्षय कुमार ने ग्रामीणों से उनके हाल-चाल पूछे। ग्रामीणों ने भी देशी अंदाज में अक्षय कुमार का स्वागत किया। इस दौरान अक्षय कुमार ने ग्रामीणों के बीच कुर्सी पर बैठकर बातचीत की। साथ में वहां की बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर को लेकर भी जानकारी ली। इस बीच उन्होंने अपनी तरफ से गांव की सभी लड़कियों के सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने और अपनी जेब से 14 साल तक रकम जमा करवाने की घोषणा की हैं। इस पर ग्रामीणों ने अक्षय कुमार का जोरदार स्वागत किया। इस मौके अक्षय कुमार ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि उनकी शिक्षा के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए।