मुंबई. यामी गौतम और आदित्य धर पेरेंट्स बन गए हैं. यामी ने एक बेटे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है. इतना ही नहीं उन्होंने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है. यामी ने बताया कि उन्होंने बेटे को 10 मई को जन्म दिया है. यह अक्षय तृतीया का दिन था, जो कि हिंदू धर्म में काफी शुभ दिन माना जाता है. उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है. इसे पर लिखा हुआ था,”हम आपको बताते हुए बहुत ही थ्रिल हो रहा है कि हमारे घर में हमारे बेटा आया है. कृप्या अपना प्यार और आशीर्वाद दें.”
यामी गौतम और आदित्य धर ने बताया कि उनके बेटे का नाम वेदाविद रखा हया है. उन्होंने तस्वीर वाली पोस्ट के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा,“हम अपने प्यारे बेटे वेदाविद के आगमन की घोषणा करते हुए एक्साइटेड हैं, जिसने अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर अपने जन्म से हमें प्राउड किया. प्लीज उसे आशीर्वाद दें.
यामी और आदित्य ने ज्वाइंट पोस्ट में अस्पताल और डॉक्टर्स का आभार जताया. उन्होंने खासतौर पर दो डॉक्टर्स का नाम लिया. उन्होंने आगेलि खा, “हम माता-पिता बनने की इस खूबसूरत जर्नी पर निकल चुके हैं, हम अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की आशा करते हैं. उसके हर सपने-खुशी को करने के साथ, हम इस उम्मीद करते हैं कि वह हमारे पूरे परिवार के साथ-साथ हमारे प्यारे देश के लिए भी गौरव का प्रतीक बनेगा.”