हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने लग्जरी स्पोर्ट्स कार ‘लेम्बोर्गिनी’ को आग के हवाले कर दिया। इस वाकये का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस के मुताबिक कार को जलाने वाला शख्स पुरानी कारों की खरीद-बिक्री का काम करता था और उसका ‘लेम्बोर्गिनी’ के मालिक से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया।
लपटों से घिरी लेम्बोर्गिनी का वीडियो वायरल
ये घटना 13 अप्रैल की शाम को कार को हैदराबाद के बाहरी इलाके में ‘ममीदिपल्ली रोड’ की है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर ‘@ChotaNewsTelugu’ नामक पेज से दो वीडियो शेयर किए गए हैं। पहला वीडियो 30 सेकेंड का है, जिसमें पीले रंग की ‘लेम्बोर्गिनी’ आग की लपटों से घिरी नजर आ रही है। कार का 80 प्रतिशत तक हिस्सा जला हुआ दिख रहा है। वहीं दूसरा वीडियो पहाड़ी शरीफ पुलिस स्टेशन का है।
पुलिस ने अनुसार 2009 मॉडल कार ‘लेम्बोर्गिनी’ का मालिक उसे को बेचना चाहता था, जिसकी अनुमानित कीमत ₹ एक करोड़ तक थी, और उसने अपने कुछ दोस्तों को खरीदार की तलाश करने के बारे में बताया था। कार को जलाने वाला मुख्य आरोपी पुरानी कारों की खरीद-बिक्री का काम करता है। 13 तारीख को आरोपी ने कार मालिक के एक दोस्त को फोन कर कार लाने के लिए कहा, क्योंकि कार मालिक का वह दोस्त आरोपी का परिचित था।
पैसों को लेकर था विवाद
कार लाने के बाद आरोपी ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर ‘लेम्बोर्गिनी’ को पेट्रोल डालकर जला दिया। बाद में कार मालिक ने आरोपी शख्स के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर, आईपीसी की धारा 435 (नुकसान पहुंचाने के इरादे से आग या किसी विस्फोटक पदार्थ द्वारा किसी संपत्ति को जलाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कार मालिक पर उसका पैसा बकाया है, जो देने से वह इंकार कर रहा था, इस वजह से उसने उसकी लेम्बोर्गिनी को जला डाला।