12 अफेयर और तलाकशुदा लाइफ के बाद फिर से पार्टनर ढूंढ रही है ये एक्ट्रेस! करना चाहती है दूसरी शादी?

मुंबई. मनीषा कोइराला 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. कैंसर से जंग जीतने के बाद उन्होंने ‘डियर माया’, ‘लस्ट स्टोरी’, ‘संजू’, ‘प्रस्थानम’ और ‘शहजादा’ जैसी फिल्मों में काम किया. उनकी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ इन दिनों चर्चे में हैं. अब इस वेब सीरीज के स्ट्रीम होने के बाद 52 साल की मनीषा ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बातें की.

जूम से बात करते हुए मनीषा ने अपनी लव लाइफ, तलाकशुदा लाइफ से लेकर कैंसर से जंग लड़ने तक की बातें शेयर की. उनका कहना है कि वे लोग बेहद खुशनसीब होते हैं जिन्हें लाइफ में उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलते हैं. लेकिन अंत में शांति वाली लाइफ जीते हैं. मनीषा का कहना है वह उन खुशनसीब वालों में एक हैं जिन्हें जीवन में काफी चीजें एक्सपीरियंस करने को मिला. उन्होंने कभी अपनी लाइफ को गलत नहीं समझा. इसके साथ ही वह तलाक के बाद खुद को काफी स्ट्रॉन्ग बनाया और आज बेहद मजबूत बन चुकी हैं.

मनीषा ने आगे कहा, ‘मेरा काम है जो मैं बदल सकती हूं और कैसे लाइफ देखती हूं. मैं यह देख रही हूं कि गिलास आधा खाली है या आधा भरा. अब वह उस जिंदगी को जीना पसंद करती हैं, जैसा वो चाहती थीं. मनीषा कोइराला का कहना है कि कैंसर ने उनकी आधी लाइफ बदल दी है. वह कैंसर को ही काफी हद तक आभारी महसूस करती हैं क्योंकि उसने उन्हें बेहतर इंसान बनना सिखाया है.

आगे बातचीत में जब 52 साल की हो चुकीं मनीषा से पूछा गया है कि क्या लाइफ में पार्टनर चाहती हैं? इस पर उन्होंने कहा- ‘यह झूठ होगा बोलना कि नहीं. मुझे लगता है कि मेरी लाइफ में कोई मेल पार्टनर होना चाहिए. अगर मेरी लाइफ में कोई पार्टनर होगा तो यह बहुत अच्छी बात है. लेकिन यह भी है कि मैं उसके लिए इंतजार करके अपना टाइम बर्बाद नहीं करूंगी. अब मैं 52 साल की हो चुकी हूं और परिवार बनाने में मुझे लगता है कि काफी देर हो गई है. कभी कभी मैं सोचती हूं कि अगर मेरा पति होता तो क्या जिंदगी इतनी आसान होती? अगर मेरे किस्मत में लिखा है तो मुझे मिलेगा. अगर नहीं है तो भी ठीक है.मुझे लगता है मैं अपनी लाइफ खुलकर जी रही हूं.

आपको बता दें कि जब 90 के दशक में मनीषा का करियर पीक पर था तो उनका नाम करीब 12 लोगों संग जोड़ा गया था. जो फिल्म इंडस्ट्री से लेकर अन्य फिल्ड के भी लोग थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, बिजनेसमैन सम्राट दहल संग शादी करने से पहले मनीषा का नाम विवेक मुशरान, नाना पाटेकर,डीजे हुसैन, नाइजीरियाई बिजनेसमैन सेसिल एंथनी,आर्यन वैद , प्रशांत चौधरी ,ऑस्ट्रेलियाई राजदूत क्रिस्पिन कॉनरॉय के साथ जोड़ा गया था.

याद दिला दें कि मनीषा कोइराला की तलाकशुदा हैं. उन्होंने साल 2010 में नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहल (Samrat Dahal) संग शादी रचाई थी. लेकिन दुर्भाग्य से उनका रिश्ता 2 साल में ही टूट गया था. 2012 में पति से अलग होने के बाद मनीषा अकेले अपनी जिंदगी बिता रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *