दिल्ली: बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की मंगलवार को घोषणा कर दी. यह टूर्नामेंट अगले महीने एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. टी20 विश्व कप 2024 के लिए रोहित शर्मा टीम के कप्तान जबकि हार्दिक पंड्या उपकप्तान होंगे. इसके अलावा टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में इस बार पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जोकि पहली बार इस टू्र्नामेंट में खेलेंगे.
यशस्वी जयसवाल
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को टी20 विश्व कप 2024 के लिए ओपनप के रूप में चुना गया है. उन्हें शुबमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ से ऊपर तरजीह दी गई है. 22 साल के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले साल आठ अगस्त को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए अब तक 17 मैचों में 502 रन बनाए हैं.
संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को केएल राहुल से ऊपर तरजीह देते हुए भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में चुना गया है. 29 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से अब तक केवल 25 मैच ही खेले हैं और उसमें 374 रन बनाए हैं.
शिवम दुबे
ऑलराउंडर दुबे आईपीएल 2024 में बल्ले से लगातार विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में आठ विकेट लेने के अलावा 276 रन भी बनाए हैं.
कुलदीप यादव
कलाई के लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव भारत के लिए अब तक दो वनडे विश्व कप खेल चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से वह अब पहली बार टी20 विश्व कप टीम में खेलेंगे. उन्होंने भारत के लिए अब तक 35 मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं.
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह के साथ भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. सिराज पिछले साल वनडे विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन अब वह पहली बार टी20 विश्व कप टीम में खेलेंगे.
रिजर्व खिलाड़ी
इन पांचों खिलाड़ियों के अलावा भारत ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए चार रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना है. इसमें शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान और रिंकू सिंह शामिल हैं. ये खिलाड़ी भी इससे पहले भारत के लिए कभी टी20 विश्व कप में नहीं खेले हैं.