रायपुर के टॉपगन शूटिंग एकेडमी के स्टार शूटर्स ने कर दिया कमाल, 40 को मिले मैडल

रायपुर के 40 यंग शूटर्स आसनसोल जाएंगे। वहां आयोजित नेशनल शूटिंग कॉम्पीटिशन में ये सभी निशाना लगाएंगे। हाल ही में रायपुर में हुई स्टेट लेवल प्रतियोगिता में ये भी सिलेक्ट हुए हैं। इस कॉम्पीटिशन में शूटिंग की मशहूर प्रतियोगिता जीवी मावलंकर के लिए CG पुलिस के इंस्पेक्टर भी सिलेक्ट हुए हैं।

छत्तीसगढ़ राईफल एसोसिएशन ने रायपुर के माना में 23वीं राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की थी। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों से शूटर्स ने हिस्सा लिया। सीनियर और जुनियर कैटेगरी में प्रतियोगिताएं हुईं। रायपुर के टॉपगन शूटिंग अकैडमी के 40 से ज्यादा शूटर्स ने मैडल जीते।

इन यंग शूटर्स को मेडल मिला
10 मीटर एयर रायफल में आन्या गुप्ता (389/400) जूनियर व सीनियर कैटगरी में 2 स्वर्ण, हिमांशी लालवानी (380/400) सीनियर में स्वर्ण व कांस्य, हर्ष अग्रवाल (358/400) सीनियर टीम में स्वर्ण, शिवम गुप्ता (382/400) सीनियर में 2 स्वर्ण, शिवांश गुप्ता (359/400) जूनियर में स्वर्ण तथा मुस्कान मालानी (375/400) जुनियर में रजत व कांस्य पदक जीता है।

10 मीटर एयर पिस्तौल में सुभ्रजीत बसाक (362/400) सीनियर में 2 स्वर्ण, वैशनवी त्रिपाठी (349/400) जूनियर में 3 रजत, अक्षत शुक्ला (348/400)
फैज़ा मेमन 257/300 अंक हासिल कर प्रदेश में नया रिकॉर्ड दर्ज किया, उन्हें जूनियर कैटगरी में स्वर्ण पदक मिला। प्रतियोगिता के समापन पर इन सभी शूटर्स को राज्य के खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने सम्मानित किया।

रायपुर पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से जी वी मावलंकर प्रतियोगिता के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया । अब मिश्रा गोवा भी जा रहे हैं। वहां छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के बाद ये पहला मौका होगा जब कोई पुलिसकर्मी जी वी मावलंकर प्रतियोगिता में सिलेक्ट हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *