कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी, वीडियो बनाकर सरेआम कहा- ‘इमरजेंसी’ रिलीज की तो सिर काट डालेंगे

बॉलीवुड क्वीन और मंडी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे लेकर काफी विवाद हो रहे हैं। मूवी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और इमरजेंसी की कहानी को बताती है। मूवी का ट्रेलर आ चुका है, जिसके जारी किए जाने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। ऐसे में अब एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी मिल रह है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सिर काटने की बात की जा रही है।

दरअसल, एक्स यानी कि ट्विटर पर कंगना रनौत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग उन्हें चप्पलों से मारने और सिर काटने की बात कर रहे हैं। इसे एक्ट्रेस ने एक्स पर शेयर करते हुए पंजाब पुलिस को टैग भी किया है। वीडियो में कुछ लोग कहते हैं, ‘अगर आप ये फिल्म (इमरजेंसी) रिलीज करते हो तो सरदारों ने आपको चप्पल मारनी ही है। लाफा तो आपने खा लिया। मुझे मेरे देश पर इतना भरोसा है। मैं गौरान्वित भारतीय हूं और अगर मैं आपको अपने देश में कहीं भी देखता हूं, खासकर महाराष्ट्र में तो हम अपे हिंदू, ईसाई और मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर आपका स्वागत चप्पलों से करेंगे।’

शख्स ने दिलाई सतवंत सिंह और बेअंत सिंह की याद
वहीं, वीडियो के अंत में दूसरे शख्स को देखा जा सकता है कि वो सतवंत सिंह और बेअंत सिंह याद दिलाता है। वो चेतावनी देते हुए कहता है, ‘बाबा दीप सिंह बिना शीश के हाथ में खंडा लेकर जंग लड़े। इतिहास को कभी बदला नहीं जा सकता है और अगर वो मूवी में दिख जाता है कि वो आतंकवादी हैं तो याद रखें कि जिस व्यक्ति को आप दिखा रहे हैं, उसके साथ क्या हुआ था। मत भूलिए कि सतवंत सिंह और बेअंत सिंह कौन थे। हम जानते हैं कि जो उंगली हम पर उठती है, उसे कैसे तोड़ना है तो उस संत के लिए हम अपना सिर कटवा भी देंगे तो जब सिर कटवा सकते हैं तो सिर काट भी सकते हैं।’

इस दिन रिलीज हो रही ‘इमरजेंसी’
कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। पिछले काफी समय से इसकी रिलीज डेट टल रही थी। ऐसे में अब वो इंतजार खत्म होने का समय भी आ गया है। विवादों के बीच इसे 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक अहम भूमिकाओं में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *