अली फजल और ऋचा चड्ढा के यहां किलकारी गूंजी है। ऋचा चड्ढा मां बन गई हैं। उन्होंने पहली संतान के रूप में बिटिया को जन्म दिया है। ऋचा और अली ने यह खुशखबरी बेबी गर्ल के जन्म के दो दिन बाद फैंस के साथ साझा की है। कपल के यहां 16 जुलाई को बेटी का जन्म हुआ। पूरा परिवार बेहद खुश है।
ऋचा चड्ढा ने खुशखबरी साझा करते हुए कहा, ‘हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 16 जुलाई को हमारे यहां बेटी का आगमन हुआ। बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है। हमारा पूरा परिवार बहुत खुश हैं। हम अपने शुभचिंतकों के प्रति शुक्रगुजार हैं, जो उन्होंने इतना प्यार और आशीर्वाद दिया’।
एक दिन पहले ही ऋचा चड्ढा ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। इसके साथ उन्होंने एक भावुक कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा कि इतना शुद्ध प्यार दुनिया में क्या ला सकता है, सिवाय रोशनी की किरण के? इस अविश्वसनीय यात्रा में मेरे साथी बनने के लिए अली फजल का धन्यवाद। ऋचा ने इस फोटोशूट के लिए रिड बर्मन को बुलाने के लिए भी धन्यवाद दिया।
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने वर्ष 2022 में शादी की। इससे पहले दोनों ने कई वर्ष तक एक-दूसरे को डेट किया। दोनों की मुलाकात फिल्म फुकरे के सेट पर 2012 में पहली बार हुई थी। वहीं, से दोनों एक-दूसरे के करीब आए। हालांकि, लंबे वक्त तक इन्होंने अपना रिलेशनशिप सीक्रेट रखा।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अली फजल इन दिनों वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें वे गुड्डू भैया के किरदार में एक बार फिर जंचे हैं। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर जारी हुई। वहीं, ऋचा की बात करें तो वे संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आई थीं। सीरीज 1 मई 2024 को रिलीज हुई थी।