दिल्ली: आप छुट्टियां मनाने गोवा जैसी जगह गए हों और यहां आपका बेहद कीमती सामान चोरी हो जाए तो फिर आपका निराश और उदास होना लाजमी है. दिल्ली से गोवा घूमने गए एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. लेकिन उसकी कहानी ने एक मजेदार मोड़ लिया. हैरान करने वाली बात है कि हजारों रुपए के आईफोन का सौदा एक ऐसी चीज से हुआ जो 100-150 रुपए में सड़क किनारे ठेले पर बेचा जाता है. हम बात कर रह हैं पाव भाजी की. पाव भाजी के बदले चोर ने दुकानदार को महंगा आईफोन दे डाला.
पाव भाजी के बदले दे दिया महंगा आईफोन
सोशल मीडिया पर अपने इस एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए यूजर ने बताया कि कैसे गोवा ट्रिप उनके लिए एक चौंकाने वाले सिचुएशन में बदल गई. उन्होंने बताया कि गोवा में शराब के नशे में धुत एक आदमी ने उनका फोन चुरा लिया. फिर उस शख्स को बहुत भूख लगी और वो किसी छोटी दुकान पर भाजी पाव खाने गया लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे, तो उसने आईफोन निकाला और उसे भाजी पाव के बदले दे दिया.
इस कहानी में एक ओर दिलचस्प मोड़ तब आता है जब फूड स्टॉल का मालिक आईफोन को चार्ज करता है और फोन के मालिक के कॉल का उत्तर देता है. फोन आखिरकार उसके असली मालिक तक पहुंच गया, उसे चोरी होने वाली जगह से 60 किलोमीटर दूर रिकवर किया गया.
इस पोस्ट को देख सोशल मीडिया पर लोग हंसने पर मजबूर हो रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अब ये कहानी अपने नाती-पोतों को सुनाना. दूसरे ने लिखा, शायद पाव भाजी उतनी टेस्टी होगी. तीसरे यूजर ने लिखा, मैं तो हंस-हंस कर पागल हो रहा हूं.