कबीरधाम : जिले के घुघरी कला हत्याकांड केस में कवर्धा पुलिस ने चौंकने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया है कि मृतक को जुआ सट्टा की लत थी. वह आए दिन पैसे के लिए अपेन माता-पिता से मारपीट करता था. इससे तंग आकर माता-पिता ने ही अपने बेटे की करंट लगाया और फिर गला घोंटकर हत्याकांड को आंजम दिया था. पुलिस आरोपी मां-बाप को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
खेत के झोपड़ी में मिला था शव
कवर्धा के सीटी कोतवाली थाना अंतर्गत घुघरी कला गांव में मंगलवार सुबह खेत के झोपड़ी में राजू राजपूत (35) की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और छानबीन शुरु की. मृतक का शव उसी के खेत में मिला था. गांव में पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक राजू जुआ-सट्टा खेलता था और पैसा के लिए अपने माता-पिता को परेशान करता था.
पूछताछ में आरोपी पिता ने किया खुलासा
पुलिस ने लाश को मृतक के ही खेत में पड़ा देखा तो परिजनों पर शंका हुआ. जिसके बाद गांव में पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक आए दिन अपने माता-पिता से पैसा के लिए मारपीट करता था. पुलिस ने इसी को आधार बनाकर पिता से पूछताछ किया. इस दौरान पिता जगदीश राजपूत ने पूछताछ में जुर्म कुबूल कर लिया.
ऐसे दिया हत्या की वारदात को अंजाम
पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि उसका बेटा शादीशुदा था, दो बेटियां हैं. लेकिन वह कोई काम-धाम नहीं करता था, बल्कि जुआ सट्टा का आदी था और पैसा बरबाद कर रहा था. पैसा नहीं देने पर आए दिन घर में मारपीट करता था. इससे तंग आकर पति-पत्नी दोनों ने बेटे के हत्या की साजिश रची. बेटे को ट्यूबवेल को बनने के बहाने खेत में बुलाया और करंट के तार को उसके गले में लगाकर उसे घायल कर दिया. जिसके बाद दोनों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
घुघरी कला में राजू राजपूत की लाश मिली थी. मृतक के गले में कटने के निशान थे. पुलिस को शव देखकर पहले से ही परिवार पर शक हो गया था. गांव में पूछताछ करने पर शक और गहरा हो गया. जिसके बाद पिता को बुलाकर पूछताछ किया गया. काफी समय तक तो पिता ने गुमराह किया, लेकिन बाद में उसने हत्या करना कुबूल कर लिया.
आरोपी माता पिता को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों माता कुमारी राजपूत (50) और पिता जगदीश राजपूत (55) को गिरफ्तार कर दिया. पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस भी दर्ज कर लिया और उन्हें न्यायालय में पेश करने तैयारी कर रही है.