छत्तीसगढ़ में बारिश और नमी के कारण गिरा तापमान, लोगों को मिली तपती गर्मी से राहत

रायपुर: नमी और द्रोणिका के असर से छत्तीसगढ़ का तापमान सात डिग्री लुढ़क गया है. गर्मी का पीक माना जाने वाले मई का आधा महीना इस बार सामान्य गर्मी के साथ बीत गया. दूसरे पखवाड़े में सबसे कम 35 डिग्री तापमान शुक्रवार को रिकॉर्ड किया गया, अक्सर फरवरी में दर्ज किया जाता है. आज रायपुर का तापमान सामान्य से सात डिग्री और अन्य शहरों का तीन से चार डिग्री कम था. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इस बार गर्मी अपना असर नहीं दिखा पा रही है.

मौसम विशेषज्ञों की मानें, तो बाकी दिनों में नमी और मानसूनी हलचल बढ़ने की वजह से तेज गर्मी की वापसी की संभावना नहीं है. छत्तीसगढ़ में अभी बंगाल की खाड़ी से काफी मात्रा में नमी का प्रवेश हो रहा है. इसके साथ एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ के ऊपर मौजूद है, जिसके प्रभाव से बादल और कहीं-कहीं बारिश हो रही है. शुक्रवार को इन्हीं बादलों की वजह से तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया और गर्मी सामान्य स्थिति में रही.

शुक्रवार को मौसम में फिर परिवर्तन आया. राजधानी में हल्की बूंदाबांदी हुई. उसके बाद दिनभर बदली छाई रही. इसके कारण गर्मी की चुभन से राहत रही. दिन में तथा शाम को कई बार बारिश के आसार नजर आए लेकिन बारिश नहीं हुई. प्रदेश भर में बदली और बारिश के मौसम से तापमान में गिरावट आई है.

प्रदेश में अधिकतम तापमान अंबिकापुर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रायपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रारोड में 36.2 डिग्री सेल्सियस, जगदलपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में 36 डिग्री सेल्सियस रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *