बिलासपुर: तिफरा के पाटनवार कालोनी में सिलिंडर में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते सिलिंडर का पाइप फट गया। इसके कारण लगी आग से किचन में रखे सामान जल गए। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
तिफरा के पाटनवार कालोनी में रहने वाली शरनजीत कौर ने डायल 112 में काल कर बताया कि उनके पड़ोसी के घर आग लगी है। इस पर डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। डायल 112 के जवानों ने सिलिंडर में गीला कपड़ा बांधकर आग पर काबू पाने प्रयास किया। इसी दौरान सिलिंडर का पाइप फट गया। इससे फैली आग से किचन के सामान जल गए। जवानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पूछताछ में पता चला कि सुबह-सुबह चाय बनाने के दौरान अचानक सिलिंडर में आग लग गई। जब तक वे कुछ समझते पूरा किचन आग की चपेट में आ गया था। घर में मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
घबराए नहीं, सिलिंडर पर डाले गीला कपड़ा
एएसपी अर्चना झा ने बताया कि गर्मी के मौसम में तापमान बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही है। ज्यादातर मामले रसोई गैस के चलते आग लगने के सामने आते हैं। सिलिंडर व पाइप लीक होने के कारण आग लगी जाती है। सिलिंडर में आग लगने से स्थिति और भी भयावह हो जाती है। सिलिंडर फटने से पूरा घर इसकी चपेट में आ जाता है। उन्होंने कहा कि गैस लीक होने के कारण सिलिंडर में आग लगने पर घबराएं नहीं, सिलिंडर एकदम से नहीं फटेगा। सबसे पहले सूती चादर, कंबल या बड़ी टावल को पानी में भिगोकर सिलिंडर में लपेट दें। इससे आग बुझ जाएगी। आसपास आग बुझाने के लिए मौजूद अग्निशमन यंत्र का भी उपयोग किया जा सकता है।