हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अपरेंटिस के 324 पद, वॉक-इन-इंटरव्यू से होगा चयन

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपरेंटिस के कुल 324 पदों पर भर्ती निकाली है. एचएएल अपरेंटिस भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार कंपनी ग्रेजुएट अपरेंटिस, डिप्लोमा अपरेंटिस और आईटीआई अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को एचएएल भर्ती 2024 में भाग लेने के लिए 20 मई से 24 मई 2024 के बीच वॉक-इन इंटरव्यू में उपस्थित होना होगा.

रिक्तियों का विवरण

हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, कुल 324 पदों पर अपरेंटिस की भर्ती करेगा. ये भर्तियां इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस के 64 पद, टेक्निकल (डिप्लोमा) अपरेंटिस के 35 पद, जनरल स्ट्रीम ग्रेजुएट अपरेंटिस के 25 पद और आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के कुल 200 पद हैं.

शैक्षणिक योग्यता

एचएएल की अपरेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवार का आईटीआई पास होना या डिप्लोमा होना या संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है.

 

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

1. दो पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ

2. आधार कार्ड

3. एसएससी/10वीं मार्क सर्टिफिकेट

4. आईटीआई अंक प्रमाण पत्र (सभी सेमेस्टर के साथ)

5. जन्म प्रमाण पत्र (यदि एसएससी प्रमाणपत्र में जन्मतिथि का उल्लेख नहीं है)

6. आरक्षण/समुदाय/जाति प्रमाण पत्र (एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एक्सएसएम, पीडब्ल्यूडी/पीएच) यदि लागू हो.

अपरेंटिस पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन ऑडिटोरियम, प्रशिक्षण एवं विकास विभाग के पीछे, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, एवियोनिक्स डिवीजन, बालानगर, हैदराबाद- 500042 में किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *