नई दिल्ली. करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं. दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. अक्सर इंटरव्यूज में देखा गया है कि दोनों सितारे एक-दूसरे की खुलकर तारीफ करते हैं. इस बीच सैफ अली खान और करीना कपूर का एक वीडियो सामने आया है. कैमरे के सामने कपल ने कुछ ऐसा किया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि सैफ अली खान और करीना कपूर अपनी बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. करीना कपूर व्हाइट कुर्ता और डेनिम जींस पहने हुए नजर आ रही हैं. वहीं, सैफ अली खान व्हाइट कुर्ता और मैचिंग कलर पयजामा में दिख रहे हैं. इस बीच दोनों किस कर लेते हैं, जो कैमरे में कैद हो गया है.
यूजर्स ने सैफ और करीना को किया ट्रोल
करीना कपूर और सैफ अली खान का वीडियो देखकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. वायरल वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘इनको सिर्फ दिखावा करने से मतलब है.’ दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘घर पर टाइम नहीं मिलता क्या?’ वहीं, तीसरे ने लिखा, ‘बाहर ही शुरू हो जाते हैं दोनों’. एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट करने ते हुए लिखा, ‘पब्लिक में किस करना जरूरी था क्या’. इस तरह सैफ अली खान और करीना कपूर को पैपराजी के सामने किस करने की वजह से ट्रोल किया जा रहा है.