CG में एक बार फिर मौसम ले सकता है करवट, तेज बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत

रायपुर: तपती गर्मी के बीच छत्तीसगढ़ में एक बार फिर राहत की बूंदें बरस पड़ी है. राजधानी में रविवार को दिन में सूरज की किरणों ने खूब तपाया. भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे. दोपहर बाद आसमान में बदली छाने से उमस बढ़ गई. वहीं शाम- रात में आसमान में छाए बादल बरस पड़े. पौन घंटे की झमाझम बारिश के बाद मौसम में ठंडक आई और लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत की सांस ली. सोमवार को रायपुर में आकाश आंशिक मेघमय रहने और बारिश की संभावना जताई गई है. उधर, प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक मेघगर्जन, वर्षा तक अंधड़ की गतिविधि जारी रहने की संभावना है.

रायपुर में रविवार सुबह 9 बजे के बाद से ही सूरज की किरणों की तपन बढ़ गई थी. सुबह 11 बजे के बाद घर से निकलने में धूप के कारण हालत खराब हो रही थी. जरूरी काम से निकलने वाले सिर पर पूरी तरह से कपड़ा बांधे हुए नजर आए. वहीं, दोपहर 3.30 बजे के बाद मौसम में बदलाव आया, आसमान में बादल छाने लगा. शाम होते आसमान में पूरी तरह बाद छा गई और शाम 6 बजे के बाद और रात में अच्छी बारिश हुई. बारिश के साथ ही मेघ गर्जन हो रही थी. बिजली भी चमक रही थी. बारिश के बाद ठंडी हवा चलने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हुई बस्तर में 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई वही लोरमी सिमगा में 2-2 सेंटीमीटर व तोकापाल में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. राजधानी रायपुर में भी शाम को बारिश हुई.

गरज चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना
प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. एक द्रोणिका पश्चिम उत्तर प्रदेश से दक्षिणी असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. वहीं एक द्रोणिका या हवा की अनियमित गति पूर्वी मध्यप्रदेश से कोमोरान क्षेत्र तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती कुछ परिसंचरण पूर्वी झारखंड के ऊपर स्थित है. इनके प्रभाव से प्रदेश में 13 मई को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *