रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. शहर के सिविल लाइन में स्थित पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में अचानक गोली चल गई. हादसे में प्रधान आरक्षक की मौत हो गई है तो वहीं घटना में असिस्टेंट प्लाटून कमांडर घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि राइफल की सफाई करते वक्त गोली चली है.
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक देवती कर्मा के सिविल लाइन के बंगले में जवान VIP सुरक्षा में लगे थे. इसी दौरान वह अपने बैरेक में हथियारों की नियमित सफाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक राइफल से अचानक गोली चल गई. गोली प्रधान आरक्षक के सीने में जा लगी. फौरन उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. फिलहाल घायल असिस्टेंट प्लाटून कमांडर का इलाज किया जा रहा है.