गरियाबंद. छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच गरियाबंद में एक बड़ा हादसा हुआ. कूड़ेरादादर इलाके में चुनाव ड्यूटी में लगे एक जवान ने खुद को गोली मार ली. जवान ने अपने सर्विस राइफल से सर पर गोली मार कर खुदकुशी कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक जवान प्राथमिक स्कूल भवन में रुका था. जवान जियालाल पंवार मध्य प्रदेश के राजपुर के रहने वाले थे.
34वीं बटालियन की ए कंपनी पदस्थ में जवान पदस्थ थे. लोकसभा चुनाव ड्यूटी के लिए वे छत्तीसगढ़ आए थे. फिलहाल खुदकुशी के पीछे की वजह साफ नहीं है. अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.