PM मोदी से जुड़े मामले में FIR, बिलासपुर पुलिस ने दर्ज किया केस, शाह के साथ आपत्तिजनक…

बिलासपुर. बिलासपुर में PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीरों को एडिट कर भगवान का रूप देकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसमें महिला की आपत्तिजनक फोटो भी है। भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यसमिति के सदस्य धनंजय गोस्वामी ने अपनी शिकायत में बताया है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर सूर्या कश्यप नाम के युवक की आइडी से यह आपत्तिजनक पोस्ट की गई है।

इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर को एडिट कर भगवान का रूप दिया गया है। इनके बीच में एक महिला की आपत्तिजनक फोटो लगाई गई है। इस तस्वीर में युवक का भगवान के प्रति द्वेष दिख रहा है।

धनंजय गोस्वामी ने कहा कि इस फोटो के सोशल मीडिया में वायरल करने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। सूर्या कश्यप की आईडी से पहले भी देवी-देवताओं की तस्वीरों को आहत करते हुए पोस्ट किया गया है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने धारा 153 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की साइबर सेल के माध्यम से आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

धनंजय गोस्वामी ने बताया कि जिस आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट की गई है, उसमें कांग्रेस नेताओं के साथ आरोपी युवक की तस्वीरें हैं, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश और जिले के नेताओं के साथ युवक नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *