मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा की मौत हो गई है. अनिल ने बुधवार को छत से कूदकर आत्महत्या की है. घटना सुबह 9 बजे की है. घटना के बाद मलाइका का परिवार और उनके जानने वाले सदमे में हैं. सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस एक्ट्रेस के घर पहुंच गई है और जानकारी जुटा रही है. मलाइका और उनके परिवार के लिए ये बेहद दुखद और मुश्किल भरा वक्त है.
परिवार के साथ हैं अरबाज खान
मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान भी इस मुश्किल घड़ी में उनके घर पहुंचे हैं. अरबाज खान को मलाइका के घर के बाहर पुलिस और अन्य लोगों से बात करते हुए देखा गया. एक्टर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा पंजाबी हिंदू परिवार के थे. उनका परिवार बॉर्डर पर बसे फाजिल्का जिले का रहने वाला था. अनिल ने भारतीय मर्चेंट नेवी में नौकरी की है. अनिल अरोड़ा ने जॉयस पोलीकार्प से शादी की थी, जो मलयाली क्रिश्चियन परिवार से आती हैं.
कहां थीं मलाइका अरोड़ा?
बताया जा रहा है कि जब अनिल अरोड़ा ने खुदकुशी की तब मलाइका अरोड़ा घर पर नहीं थी. ये आज, 11 सितंबर सुबह 9 बजे के करीब की घटना है, जब अनिल अरोड़ा ने बांद्रा स्थित बिल्डिंग के अपने घर के टेरेस से कूदकर आत्महत्या की. उस वक्त मलाइका पुणे में थीं. घटना की जानकारी मिलते ही एक्ट्रेस पुणे से मुंबई के लिए रवाना हुई हैं.
अनिल अरोड़ा की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान परिवार के साथ बिल्डिंग में मौजूद हैं. इस बीच अरबाज की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री भी मलाइका के घर पहुंच गई हैं. बिल्डिंग के बाहर मुंबई पुलिस का कड़ा पहरा लगा हुआ है.
फॉरेंसिक टीम पहुंची मलाइका के घर
घटनास्थल पर मुंबई पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है. उन्होंने घटनास्थल पर अपना काम शुरू कर दिया है. एरिया को ब्लॉक किया जा रहा है और मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है. अनिल अरोड़ा के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम अभी होना है.
पिछले साल हुए थे अस्पताल में भर्ती
जुलाई 2023 में मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब एक्ट्रेस को अपनी मां जॉयस के साथ अस्पताल में उनसे मिलने जाते भी देखा गया. हालांकि अनिल अरोड़ा को अस्पताल में किस वजह से भर्ती करना पड़ा इस बारे में जानकारी नहीं मिली थी. न तो मलाइका और न ही उनके परिवार ने अनिल अरोड़ा की सेहत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी किया था.