बिकने जा रही हैं जैकलीन के बॉयफ्रेंड की 26 कारें, लिस्ट में फरारी से लेकर रॉल्स रॉयस तक है शामिल

दिल्‍ली: प्रवर्तन निदेशालय को दिल्‍ली हाईकोर्ट से बड़ी जीत मिली है. हाईकोर्ट ने फिरौती मामले में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर की 26 लग्‍जरी कारें नीलाम करने की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने यह भी कहा है कि सभी कारों को बेचकर जो भी पैसा मिलेगा, उसे एफडी के ब्‍याज की तरह सुरक्षित रखा जाएगा. इन पैसों को सुकेश से होने वाली वसूली से अलग रखा जाएगा. इस बात की भी संभावना है कि इन पैसों को बैंक में एफडी की तरह जमा कराया जा सकता है.

जस्टिस स्‍वर्ण कांता की अदालत ने सुकेश की पत्‍नी लीना पॉलोसा की याचिका को खारिज करते हुए ट्रायल कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है. ट्रायल कोर्ट ने कहा था कि कानून के मुताबिक सुकेश से वसूली के लिए उसकी सभी 26 लग्‍जरी कारों को नीलाम कर दिया. ट्रायल कोर्ट ने यह भी कहा था कि कारों की नीलामी में दिल्‍ली पुलिस या आर्थिक अपराध शाखा के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. हाईकोर्ट ने कहा कि कारों को गोदाम में बंद रखने से खराब हो जाएंगी. लिहाजा इन कारों को नीलाम कर वसूली प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए.

केस जीते तो भी नुकसान नहीं
हाईकोर्ट ने कहा कि सुकेश के मामले का ट्रायल लंबा चलता है तो कारें खराब हो जाएंगी. इनमें जंग लग जाएगा और मेंटेनेंस भी काफी ज्‍यादा रहेगा. इससे अच्‍छा है कि कारों को बेचकर पैसे की एफडी करा दी जाए. ऐसे में अगर लंबी प्रक्रिया के बाद केस फैसला सुकेश के पक्ष में जाता है तो उसे पैसे मिल जाएंगे और उसका कोई नुकसान नहीं होगा. इसके उलट कारों को गैराज में खड़ा रखा जाता है तो इसमें तमाम तरह की खराबी आ सकती है.

कौन-कौन सी कारें शामिल
सुकेश के पास एक से बढ़कर एक लग्‍जरी कारें थी. इसमें रॉल्‍स रॉयस, फरारी, रेंज रोवर जैसी करोड़ों की कारें भी शामिल हैं. सुकेश की पत्‍नी ने कोर्ट को बताया कि 16 महीने से जेल में होने की वजह से वह डिप्रेशन में हैं और याददाश्‍त भी कमजोर रही. लिहाजा उन्‍हें सिर्फ 2 कारों रॉल्‍स रॉयस घोस्‍ट और ब्राबस के ही रजिस्‍ट्रेशन नंबर याद हैं. ये दोनों कारें साल 2018 में खरीदी थी.

17 कारों की नीलामी शुरू
ईडी के वकील ने कोर्ट को बताया कि सुकेश की पत्‍नी की अपील पूरी तरह निराधार है, क्‍योंकि 2022 और 2023 में ट्रायल का ऑर्डर आने के बाद इन बातों का कोई मोल नहीं. इसके अलावा 26 में से 17 कारों की नीलामी प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. इससे पहले सुकेश की पत्‍नी ने कोर्ट को बताया था कि वह एक मॉडल, एक्‍टर, डेंटिस्‍ट और सक्‍सेसफुल बिजनेसवुमन हैं. सुकेश और उनकी पत्‍नी को ईडी ने 200 करोड़ रुपये फिरौती के मामले में गिरफ्तार किया है. सुकेश पर आरोप है कि उसने रैनबैक्‍सी फार्मा कंपनी के पूर्व प्रवर्तक से 200 करोड़ वसूले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *