मोहर्रम जुलूस के दौरान हुआ हादसा, ताजिया में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत, कई झुलसे

यूपी के लखीमपुर खीरी में ताजिया जुलूस निकल रहे ताजियादारों के साथ बड़ा हादसा हो गया। ताजिया 33केवी हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे धमाके के साथ आग लग गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत के साथ ही कई लोग झुलस गए। मामला मोहम्मदी थाना क्षेत्र के अमीरनगर का है। जहां अमीरनगर में मुहर्रम का मेला लगता है। वहीं जुलूस लेकर जा रहे ताजियेदारों पर जुलूस के दौरान दर्दनाक घटना हो गई। गरदहा गांव में गुरुवार को सुबह ताजिया निकाला जा रहा था। इस दौरान हाईटेंशन लाइन से ताजिया टकराया गया। इससे ताजिया में आग लग गई। इससे 10 से अधिक लोग झुलस गए। घटना से वहां अफरातफरी मच गई।

लोगों ने आनन-फानन झुलसे लोगों को किसी तरह नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी पीड़ितों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां हसीब (21) की मौत हो गई। अन्य पीड़ितों का उपचार चल रहा है। इनमें से भी कुछ हालत गंभीर बताई गई है।

180 फीट ऊंचा था ताजिया
लखीमपुर जिले के थाना मोहम्मदी के अमीन नगर में मोहर्रम पर निकल जा रहे ताजिया के जुलूस के दौरान बड़ी घटना हो गई। 180 फीट ऊंचा ताजिया का गुंबद हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 लोग झुलस गए हैं। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मोहर्रम से शुरू हुए ताजिया का जुलूस जारी था। गुरुवार को अमीर नगर गांव से जुलूस रवाना हुआ था। घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी गणेश साहा ने बताया कि पुलिस ने छानबीन की। बताया जा रहा है कि ताजिया की ऊंचाई अधिक होने के वह हाईटेंशन लाइन से छू गया, जिससे करंट उतरने से ताजिया में आग लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *