समुद्र में तेल टैंकर पलटने से 13 भारतीय समेत 16 क्रू मेंबर्स हुए लापता

ओमान के समुद्रीय तट पर मंगलवार देर रात को करीब 117 मीटर लंबा तेल का जहाज जलमग्न हो गया. इस जहाज पर 16 क्री मेंबर सवार थे, जिनमें से 13 भारतीय नागरिक थे और 3 श्रीलंकाई नागरिक. जहाज के डूबने के बाद ये सभी भी लापता हो गए. इन सभी लापता सदस्यों को खोजने के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया है लेकिन अभी तर इनमें से किसी का भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बता दें कि इस तेल के टैंकर का नाम प्रैस्टीज फाल्कन था.

इस तेल टैंकर जहाज के ऊपर पूर्वी अफ्रीकाई देश कोमोरोज का झंडा लगा हुआ था. मंगलवार को अचानक ये तेल टैंकर ओमान के प्रमुख बंदरगाह जिसका नाम औद्योगिक दुक्म है उसमें डूब गया. अभी तक डूबे लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

पानी में पलटा हुआ है जहाज
ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र के मुताबिक इस टैंकर जहाज पर कोमोरोस देश का झंडा लगा हुआ था. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक प्रेस्टीज फाल्कन’ नामक इस तेल टैंकर जहाज को ओमानी बंदरगाह के पास समुद्र में पलटा हुआ देखा जा सकता है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार रात से ही तेल का टैंकर पानी में पलटा हुआ है. ये जहाज करीब 20 साल पूराना था. इसका निर्माण साल 2007 में हुआ था.

इस हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि ये जहाज यमन की ओर जा रहा था, तभी वह दुक्म बंदरगाह के पास पलट गया. समुद्री सुरक्षा केंद्र ने ट्वीट किया है कि ये जहाज रास मदराकाह से 25NM दक्षिण पूर्व की दिशा में डूबा है. सुरक्षाबल लोगों के बचाव में जुटे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *