रायपुर: छत्तीसगढ़ की मितानिनों को सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ी सौगात दे रहे हैं. CM साय DD ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरन डिप्टी CM अरुण साव, डिप्टी CM विजय शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद हैं.
CM साय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में CM साय का पारम्परिक अंदाज में स्वागत किया गया, कौड़ी की जैकेट और बायसान मुकुट पहनाकर स्वागत किया.स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वागत किया.
CM साय मितानिनों को ऑनलाइन प्रोत्साहन राशि का भुगतान किए. मितानिनों के खातों में डायरेक्ट राशि पहुंचेगी. कार्यक्रम में हज़ारो की संख्या में मितानिन बहनें पहुँची हैं. आपको बता दें, 73 हज़ार मितानिनों के खाते में 90 करोड़ से अधिक की राशि डायरेक्ट जाएगी.
मितानिनों के खाते में 90 करोड़ 8 लाख 84 हजार 20 रुपए का अंतरण हुआ. 69607 मितानिन बहने, 3448 मितानिन प्रशिक्षक, 289 ब्लॉक समन्वयक, 176 स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, 26 शहरी क्षेत्र समन्यवक, 285 मितानिन हेल्प डेस्क समन्वयक को राज्य स्तर से एक साथ भुगतान किया गया. CM साय मितानिनों से सीधा संवाद कर रहे