ये अंगूठी रखेगी आपकी सेहत का ध्यान, एक क्लिक में हेल्थ रिपोर्ट करेगी तैयार

सैमसंग ने अपने इवेंट में अपने लेटेस्ट Galaxy Z foldable स्मार्टफोन और डिवाइसेज की घोषणा की है. इसी के साथ कंपनी Samsung Galaxy Ring को भी लॉन्च कर दिया है. आमतौर पर हाथ में फैशन व शौक के लिए अंगूठी पहनी जाती है लेकिन Samsung Galaxy Ring केवल शौक ही नहीं बल्कि अपने यूजर की हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखेगी. उंगली में पहनने के बाद यह अंगूठी आपकी हर एक एक्टिविटी पर नजर रखेगी. लाइट वेट वाली यह रिंग सिंगल चार्ज में 7 दिनों की बैटरी लाइफ दे सकती है. खास बात है कि इसमें भी AI फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं Samsung Galaxy Ring की कीमत और इसके यूनिक फीचर्स के बारे में.

कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy Ring की कीमत पर नजर डालें तो इसे $399 यानि करीब 34,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. इसे सिलेक्टिव मार्केट में ही उपलब्ध कराया जाएगा और लॉन्च के साथ ही इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है. जिसके बाद 24 जुलाई को यह सेल के लिए उपलब्ध होगी. Samsung Galaxy Ring को Titanium Black, Titanium Silver और Titanium Gold कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है.

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Samsung Galaxy Ring को कई अलग-अलग साइज में पेश किया गया है इसे 5 से 13 नंबर के साइज में खरीदा जा सकता है. यूजर्स अपनी अंगूठी के साइज के हिसाब से Samsung Galaxy Ring का साइज सिलेक्ट कर सकते हैं. इसमें 8MB मेमोरी दी गई है और PPG सेंसर मौजूद है जो कि हार्टबीट पर नजर रखेगा. इसके अलावा रिंग में टेम्प्रेचर सेंसर एक्सक्लेरोमीटर जैसे सेंसर दिए गए हैं. साथ ही यह रिंग Samsung Health app को भी सपोर्ट करती है. Samsung Galaxy Ring में Galaxy AI फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि एनर्जी स्कोर और वेलनेस टिप्स. इसके अलावा रिंग में sleep AI सपोर्ट भी दिया गया है जो क यूजर के सोने का तरीका और हेल्थ पर नजर रखेगा. यह रिंग आपकी साइकिल ट्रैकिंग और मैन्चुरल साइकिल को भी ट्रैक करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *