गोली लगी थी मगर मूंछों को ताव दे रहा था जवान, 29 नक्सली मारने वाले जवान का वीडियो, गृहमंत्री भी हैरान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में BSF और छत्तीसगढ़ पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन चला। यहां छोटे बठिया इलाके में 29 नक्सली मार गिराए गए। BSF के जवान को इस एंकाउंटर में गोली लगी। इनसे मिलने रायपुर स्थित अस्पताल में मिलने प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा पहुंचे। अस्पताल में जो हुआ उससे मंत्री भी हैरान रह गए।

देखिए वीडियो

गृहमंत्री विजय शर्मा जवान से मिले हाल-चाल पूछा तो जवान रमेश चंद्र ने मूंछों पर ताव दिया। गृहमंत्री ने कहा- जब मैं असप्ताल में जवान से मिला भैया मुझे करंट लगा जब मैंने उनसे हाथ मिलाया, वो किस जज्बे के साथ बात कर रहे हैं जांघ में गोली चीरकर निकली वो जवान मुझ से बोला कि मुझे लेकर आ गए मैं तो और लड़ना चाहता था, मतलब गजब है यह जज्बा। जवानों के कंधों की ताकत पर कल जो कुछ हुआ है कांकेर के दक्षिण में और नारायणपुर के उत्तर में उस ऑपरेशन में बड़ी सफलता है।

जवान यूं लेकिर निकले नक्सलियों की लाशें

मंत्री ने ट्वीटर पर जवानों के लिए लिखा- मैं हमेशा से कहता हूं हमारे जवानों के हौसलें बुलन्द हैं आप वीडियो से देखिए. आज कांकेर के हापाटोला जंगल में हुए नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ के दौरान हमारे 2 वीर जवान घायल हुए थे जिन्हें देखने मैं हॉस्पिटल आया था। घायल वीर जवान रमेश चंद्र चौधरी जी ने अपने मूंछ पर ताव देकर जवानों के हौसलों को व्यक्त किया। घायल होने के बाद भी हौसलें मजबूत हैं। मुठभेड़ में घायल हुए हमारे वीर जवानों का उचित इलाज चल रहा है, वे स्वस्थ हैं।

29 नक्सलियों की लाशें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *