नकली नोट की प्रिंटिंग प्रेस, चाइना से रायपुर मंगवाते थे पेपर

रायपुर: जॉब कंसलटेंसी पैन इंडिया नामक ऑफिस खोलकर कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले ओडिशा के संगठित गिरोह के आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। रायपुर के अनुपम नगर और अशोका रतन में किराए में फ्लैट लेकर 2021 से फर्जी काल सेंटर चला रहे थे। वहीं से एयर लाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे।

छाप रहे थे नकली नोट
आरोपियों ने नकली नोट की छपाई करना शुरू कर दिया था। इसके लिए चाइना से ऑनलाइन पेपर मंगवाए थे। पुलिस ने पिन्टू तांडी उर्फ करण उर्फ बुल्लु निवासी बलांगीर ओडिशा, कैलाश तांडी उर्फ केटी बलांगीर ओडिशा, आकाश तांडी निवासी निवासी ओडिशा, खेत्रो तांडी बलांगीर ओडिशा, अभिजीत दीप निवासी कालाहांडी ओडिशा, विक्की तांडी निवासी बलांगीर ओडिशा, राज टाकरी निवासी बलांगीर ओडिशा और नितेश कुमार बाघ निवासी कालाहांडी को गिरफ्तार किया गया है।

ऐसे खुला ठगी के काल सेंटर का राज
एएसपी क्राइम संदीप मित्तल ने शनिवार को मामले का राजफाश करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से रायपुर पुलिस को शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसमें कुछ लोगों के संगठित गिरोह द्वारा रायपुर में जॉब दिलाने के लिए अलग-अलग स्थानों में आफिस का संचालन कर लोगो को जाब दिलाने का झांसा देकर रुपये लेकर ठगी की जा रही है। शिकायत एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व सिविल लाइन थाना पुलिस ने जानकारी जुटाना शुरू की।

जांच में संगठित गिरोह का कार्यालय जॉब कंसलटेंसी जॉब पैन इंडिया नाम से पंडरी रायपुर में संचालन होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद टीम ने रेड कार्रवाई की। जहां कार्यालय बंद होने पर कार्यालय को खोलवाकर आफिस के अंदर रखे लैपटाप को जब्त किए गए। इसमें गिरोह के संबंध में विभिन्न जानकारी प्राप्त हुआ और उक्त कार्यालय का एक और ब्रांच अशोका रतन रायपुर में स्थित होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अशोका रतन स्थित कार्यालय में दबिश दी गई। सभी को एक-एक कर गिरफ्तार किया गया।

छत्तीसगढ़ के बाहर वालों को नौकरी
आरोपि बड़े ही शातिर तरीके से चार साल से फर्जी काल सेंटर चला रहे थे। प्रचार के लिए ये इंटरनेट मीडिया के जरिए विज्ञापन प्रसारित करते थे। इसके बाद जब कोई फोन करता था उसके बाद इनका खेल शुरू हो जाता था। ये जाब दिलाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर, रजिस्ट्रेशन फीस लेते थे व स्वयं इन्टरव्यू में फेल कर कैंडिडेट्स को पास कराने के नाम पर और पैसे वसूल करते थे। उन्हें बाद में स्पाईस जेट कंपनी के अपाइटमेंट लेटर के ड्राफ्ट में कैंडिडेट्स के नाम एड्रेस एवं जाब लोकेशन के डिटेल ईमेल आइडी में मेल करते थे, किंतु इनका स्पाइस जेट कंपनी से कोई संबंध नहीं था।

चाइना से पेपर मंगवा कर छाप रहे थे नोट
आरोपित खेत्रो तांडी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई किया हुआ है। उसने पहले एक वेबसीरीज देखी इसके बाद नकली नोट छापने की योजना बताई। नकली नोट और स्टांप पेपर छापने के लिए कोरा पेपर एवं वाटर मार्क इंक मंगाकर 500-500 रुपये के नोट को कलर प्रिंटर के माध्यम से छापकर कुछ नोटों को मार्केट में चलाकर कुछ छाए गए नोट को रखना बताया गया। पेपर को चाइना से मंगवाया गया था।

आरोपियों के कब्जे से एक बुलेट वाहन, एक थार चार पहिया वाहन, 27 नग मोबाइल फोन, 14 नग कीपेड फोन, तीन नग सोने की चैन, एक नग सोने की ब्रेसलेट, तीन नग सोने की अंगूठी, एक नग सोने की नेकलेस, चार लैपटाप, 01 नग कलर प्रिन्टर, 02 सीट 500-500 रुपये छपे हुए नकली नोट (प्रत्येक में 04 नग), 165 नग नोट छापने का कोरा सीट, वाटर मार्क इंक, विभिन्न बैंको का पासबुक, एटीएम कार्ड एवं चेकबुक कुल 23 लाख 75 हजार रुपये का सामान जब्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *