पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान अपने गाने ‘बदो बदी’ की वजह से काफी चर्चा में आ गए. उनका ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. यहां तक कि इस गाने पर लोगों ने जमकर इंस्टाग्राम रील्स बनाए और इसपर मीम्स भी खूब वायरल हुए. लेकिन अब इस गाने को यूट्यूब से हटा दिया गया है.
चाहत फतेह अली खान का गाना ‘बदो बदी’ कॉपीराइट स्ट्राइक की वजह से यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है. डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट की मानें तो सिंगर का ये गाना 1973 में आई नूरजहां की फिल्म बनारसी ठग के गाने जैसा ही थी. इसी वजह से यूट्यूब ने कॉपीराइट स्ट्राइक लगाते हुए गाने को प्लैटफॉर्म से डिलीट कर दिया है.
‘बदो बदी’ को मिले 28 मिलियन व्यूज
‘बदो बदी’ को लेकर चाहत फतेह अली खान काफी ट्रोल भी हुए थे. लोगों का कहना था कि गाना अजीब है और इसका कोई मतलब भी समझ नहीं आ रहा है. इसके बावजूद इस गाने को यूट्यूब पर 28 मिलियन व्यूज मिल थे. लोगों ने चाहत का काफी मजाक बनाया जिसके बाद सिंगर के कई और अजीबोगरीब गाने वायरल हुए.
जमकर ट्रोल हुई थी गाने की एक्ट्रेस
चाहत फतेह अली खान के साथ गाने ‘बदो बदी’ में वाजदान राव नाम की एक्ट्रेस नजर आई थी. जहां एक तरफ चाहत फतेह अली खान की गायिकी का मजाक बनाया गया तो वहीं इस गाने में दिखने के लिए वाजदान को भी काफी ट्रोल किया गया था. जिसके बाद वाजदान ने रोते हुए बताया था कि चाहत उनके दोस्त हैं और जब उन्होंने वाजदान से गाने का ऑफर किया तो उन्होंने दोस्ती के लिए हामी भर दी.
क्रिकेटर थे चाहत फतेह अली खान
बता दें कि चाहत अली खान सिंगर से पहले एक क्रिकेटर रहे हैं. काशिफ राणा के नाम से पॉपुलर चाहत तब फर्स्ट कैटेगिरी क्रिकेट में लाहौर के लिए खेलते थे. इसके बाद वे यूके चले गए और 12 सालों तक क्लब क्रिकेट के लिए खेलते रहे.