हार्ले-डेविडसन से खाना डिलीवर करने निकला ‘जोमैटो एजेंट’, वीडियो वायरल

इंटरनेट पर हर दिन लाखों तरह का कॉन्टेंट अलग-अलग वजहों से इंटरनेट ट्रेंड का हिस्सा बन जाता है। ऐसे में कब, कौन सी चीज, किस वजह से वायरल हो जाए, कुछ कह नहीं सकते। आज हम आपको एक ऐसे ही यूनीक वीडियो के बारे में बता रहे हैं, जो आग की तरह फैल रहा है। इस वक्त एक जोमैटे डिलीवरी एजेंट अपने स्वैग की वजह से इंटरनेट सनसनी बन चुका है। दरअसल डिलीवरी एजेंट को फूड डिलीवरी के लिए सामान्य बजट की बाइक की जगह 2.4 लाख से अधिक कीमत वाली हाई-एंड मोटरसाइकिल हार्ले-डेविडसन X440 पर सड़कों पर घूमते देखा जा सकता

लाखों की बाइक पर खाने की डिलीवरी

ये वीडियो कर्नाटक राज्य का है, जिसे ‘इंस्टाग्राम’ पर इस डिलीवरी एजेंट का वीडियो ‘अक्षय शेट्टीगर’ नामक यूजर ने शेयर किया गया है। वीडियो में वह महंगे हेलमेट और दस्ताने पहने हुए ट्रैफिक के बीच से गुजरते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर वीडियो के व्यूज तेजी से बढ़ने लगे। इसे अभी तक 30 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है। कमेंट बॉक्स को लोगों ने अपनी राय और अनुमान से भर दिया। कुछ ने शख्स के जीवन जीने के तरीके की तारीफ की, वहीं कुछ यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया बड़े ही मजेदार अंदाज में शेयर की।

कंपनी का पब्लिसिटी स्टंट?

कुछ ने मजाक में यह भी अनुमान लगाया कि ये राइडर खुद ‘जोमैटो’ के संस्थापक दीपिंदर गोयल हो सकते हैं, जो अपने खाली समय में कभी-कभार ऑर्डर देने के लिए जाने जाते हैं। खैर ये क्या कंपनी का एक पब्लिसिटी स्टंट था, फिलहाल जोमैटे की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है। लेकिन फूड डिलीवरी एजेंट बाइक पर लोगों के घर तक खाना पहुंचाते हैं और कई बार ये साइकिल से ही निकल पड़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *