सुकमा: नक्सल प्रभावित जिले सुकमा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर एक पुलिस जवान की हत्या कर दी गई है. घटना के बाद दहशत का माहौल है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि जवान मेले में गया हुआ था. नक्सली एंगल से भी जांच की जा रही है.
मेले में गया था जवान
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि मृतक जवान गादीरास में मेला चल रहा था वहीं गया हुआ था. जहां पर उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. मृतक का शव गादीरास में अस्पताल के पीछे बरामद हुआ है. घटना के बाद सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.