बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 2 वर्दीधारी नक्सलियों मारे गए. मौके से हथियार भी बरामद किए है. मद्देड थाना क्षेत्र के बददेपारा इलाके में मुठभेड़ चल रही है. रुक-रुककर फायरिंग हो रही है. मुठभेड़ में बड़े कैडर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही है.
जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में एक महिला समेत दो नक्सली मारे गए है. जवानों ने घटनास्थल से मारे गए नक्सलियों के शव के साथ हथियार भी बरामद किया गया है. मद्देड थानाक्षेत्र के बद्देपारा के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है. बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 10 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पित नक्सली इन्द्रावती एरिया कमेटी में एक्टिव थे. सरेंडर करने वाले सभी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना और नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 180 ईनामी नक्सली सहित कुल 815 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.