रायपुर: राजधानी में युवक की हत्या कर दी गई उसको मार कर उसकी लाश नाले में फेंक दी गई। लाश के सर और चेहरे में चोट के निशान है यह पूरा मामला अमानका थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक चंगोराभाटा निवासी कल्याण नाम का व्यक्ति है। वह अमानाका इलाके में ट्रक गेराज में गार्ड का काम करता था। शुक्रवार को व्यक्ति की लाश ट्रक गेराज से कुछ ही दूरी पर नाले में तैरते हुए दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है की लाश के सर और कान में चोट के निशान है। आशंका है किसी ने भारी सामान से उसे पर हमला किया है। जिससे उसकी मौत हुई फिर उसे नाले में फेंक दिया। फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। सीसीटीवी कैमरे को भी देखा जा रहा है।