बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राज्य की सबसे बड़ी बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई है।
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बड़ा हादसा बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट pic.twitter.com/45rAuoqkzC
— chhattisgarh report (@chhattisga4973) May 25, 2024
बेमेतरा जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि बेरला में विस्फोटक फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है । जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 6 लोग घायल हुए हैं सभी को अस्पताल भेज दिया गया है। उनका उपचार चल रहा है । यहां पर जो कर्मचारी काम कर रहे थे सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है । कुछ ग्रामीण भी आ गए थे उन्हें भी समझाकर बाहर भेज दिया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आ गई है। हमारी मेडिकल टीम भी यहां उपस्थित है । जिला प्रशासन भी यहां राहत बचाव कार्य में लगा हुआ है । अभी थोड़ा समय लगेगा तीन-चार घंटे के अंदर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। मालमा हटाने का काम शुरू हो जाएगा, घटना का कारण नहीं पता चल पाया है यह जांच का विषय है। विस्फोटक फैक्ट्री थी केमिकल्स यहां थे ही, लेकिन किन कारणों से ऐसा हुआ यह भी बताना मुश्किल होगा। इसकी जांच की जाएगी। फैक्ट्री के संचालकों से भी हम बातचीत कर रहे हैं श्रमिकों की जानकारी ली जा रही है।