बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए अलाइंस एयर ने रिवाइज्ड समर शेड्यूल जारी किया है। यह शेड्यूल 1 जून से 26 अक्टूबर के लिए होगा। मिली जानकारी के अनुसार अब हफ्ते के सातों दिन राजधानी दिल्ली के लिए हवाई सेवा मिलेगी। ढाई महीने से बंद प्रयागराज- जबलपुर की फ्लाइट को 1 जून से फिर शुरू किया जाएगा। साथ ही जगदलपुर के लिए नई फ्लाइट भी दी गई है। हालांकि यह उड़ाने पहले से चल रही फ्लाइट से भी कम है।
बिलासपुर एयरपोर्ट से एक साथ
5 शहरो की उड़ान 1 जून से1. बिलासपुर एयरपोर्ट से दिल्ली
2. बिलासपुर एयरपोर्ट से कोलकता
3.बिलासपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज
4. बिलासपुर एयरपोर्ट से जबलपुर
5. बिलासपुर एयरपोर्ट से जगदलपुरइतिहास मे पहली बार 5 शहरो से जुडेगा बिलासपुर एयरपोर्ट pic.twitter.com/vj57cA0GqM
— Bilaspur Airport Awareness Campaign (BAAC) (@AirportBilaspur) May 23, 2024