आलिया भट्ट की मां के पास आया स्कैम कॉल, शख्स ने ड्रग का हवाला देकर ठगी की कोशिश की

मुंबई: एक्ट्रेस आलिया भट्ट के परिवार से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आर सब शॉक्ड हो जाएंगे। खबर है कि उनकी मां सोनी राजदान हाल ही में ड्रग्स स्कैम का शिकार बनने से बाल-बाल बच गईं। सोनी राजदान ने हाल ही में अपने साथ हुए इस घटना के बारे में अपने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर के जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके साथ स्कैम हुआ है, वो भी ड्रग्स का।

सोनी ने पोस्ट में दी जानकारी

सोनी ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि- ‘बहुत बड़ा स्कैम हम लोगों के आसपास चल रहा है। किसी ने मुझे फोन किया और कहा कि वो दिल्ली कस्टम से बोल रहा है और उन्होंने कहा कि मैंने गैरकानूनी ड्रग्स ऑर्डर किए हैं। साथ ही उन्होंने मुझसे ये भी कहा कि वो पुलिस से भी ताल्लुक रखते हैं। इसके बाद उन्होंने मुझसे मेरा आधार कार्ड नंबर मांगा। जैसे मेरे पास कॉल आई, उसी तरह मेरे जानने में कुछ और लोगों के पास कॉल आ चुकी है। ये लोग पहले फोन करके आपको डराते हैं, धमकाते हैं और इसी तरह बात करके आप लोगों से मोटा पैसा लेने की कोशिश करते हैं। लेकिन मेरे इस पोस्ट का उद्देश्य ये है किी आप लोग इनकी बातों में मत फंसना और न ही इनकी बातों में आना। मेरे जानकारी में कोई इनकी बातों में आ गया और उसने मोटा पैसा ट्रांसफर कर दिया, वो अब परेशान है। किसी के साथ ये सब न हो, इसलिए मैं ये पोस्ट शेयर कर रही हूं क्योंकि कोई भी इससे डर सकता है।’

इस तरह स्कैम से बचीं आलिया की मां

वहीं सोनी ने आगे बताया कि जब काॅल पर उन्होंने मेरे से आधार नंबर पूछा तो मैंने उनसे कहा कि मैं थोड़ी देर में डिटेल्स देती हूं और फोन रख दिया। इसके बाद उनका काॅल दोबारा मेरे पास नहीं आया। पर मेरे लिए भी ये एक्स्पीरियंस काफी डरा देने वाला था। इस तरह के किसी भी नंबर से अगर आप लोगों को कॉल आए तो उसे तुरंत सेव करें और पुलिस के पास लेकर जाएं। मैं ऐसे 3 लोगों को जानती हूं, जिनके पास इसी तरह की कॉल्स आईं। इसलिए आप लोग सतर्क रहें और सुरक्षित भी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *