रायपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, शालीमार एक्सप्रेस की बोगी पर गिरा इलेक्ट्रिक पाइप, 3 यात्री घायल

रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ. यहां स्टेशन पर खड़ी कुर्ला एक्सप्रेस की एक बोगी पर अचानक इलेक्ट्रिक पाइप गिर गई. हादसे में 3 यात्री घायल हो गए हैं. ट्रेन की AC 6 बोगी पर इलेक्ट्रिक पाइप गिरा है. हादसे के बाद मौके पर आरपीएफ की टीम फौरन पहुंच गई. घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रैक पर बिजली विभाग द्वारा ड्रिलिंग का काम किया जा रहा है. इसी दौरान पाइप ट्रेन से टकरा गई.

हादसा रायपुर के उरला स्टेशन पर सुबह करीब 10.30 बजे हुआ है. शालीमार एक्सप्रेस 18030 पर इलेक्ट्रिक पोल गिर गया. हादसे में 3 यात्री घायल हो गए है. हादसे में कई बोगियों को नुकसान हुआ है.

यात्रियों में हड़कंप

हादसा कितना भयानक था इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पोल ट्रेन का दरवाजा तोड़कर अंदर जा घुसा. यात्रियों का कहना है कि ट्रैक पर निर्माणकार्य किया जा रहा है. हादसे में ट्रेन की गई बोगियों को नुकसान हुआ है. दरवाजे, खिड़की के ग्रिल भी टूट गए हैं. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन की स्पीड़ काफी कम थी. अचानक बिजली की खंभा बोगी पर आ गिरा. हम कुछ समझ ही नहीं पाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *