मंत्री आलमगीर आलम हुए गिरफ्तार, कैश कांड में 2 दिनों की पूछताछ के बाद ED ने किया अरेस्ट

रांची. इस वक्त झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां झारखंड कैश कांड मामले में मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. झारखंड कैश कांड मामले में ईडी की टीम मंगलवार से ही आलमगीर आलम से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को ईडी की टीम ने आलमगीर आलम से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी. वहीं आज बुधवार को करीब 7 घंटे की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें, मंगलवार को करीब 10 घंटे तक ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से पुछताछ हुई थी. इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने कई अहम और कड़े सवाल उनसे किए थे. जानकारी के अनुसार ED की टीम आलमगीर आलम से उनके ओएसडी संजीव लाल के नौकर के घर से भारी मात्रा में मिले कैश को लेकर पूछताछ कर रही है. ईडी आलमगीर आलम से उस कैश और उनकी संपत्ति से जुड़े सवालों का जवाब जानने में जुटी है. जानकारी के मुताबिक ईडी के द्वारा जो सवाल आलमगीर आलम से की गए उनमें महत्वपूर्ण रूप से निम्न सवाल शामिल हैं.

1. ग्रामीण विकास विभाग में कमीशन के खेल को लेकर क्या जानते हैं?
2. क्या इस कमीशन के खेल की जानकारी उन्हें थी?
3. जहांगीर के घर से मिले पैसे के बारे में उन्हें क्या जानकारी है?
4. विरेंद्र राम की गिरफ्तारी और जांच के बाद ईडी के सूचना से संबंधित पत्र जहांगीर के घर से मिले इस पर आपका क्या कहना है?
5. आलमगीर आलम से ये भी पूछा गया कि उनके परिवार के आमदनी का दूसरा और क्या सोर्स है?
6. ईडी की कार्रवाई में मिले 37 करोड़ से अधिक की रकम कमीशन के रुपए थे या कुछ और?

जानें क्या है पूरा मामला
बता दें, मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ 32 करोड़ से अधिक की रकम की बरामदगी हुई थी जबकि इस पूरे मामले में हुई छापेमारी में ईडी ने 37 करोड़ से अधिक की रकम को बरामद किया था. मामले में ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए विभाग के चीफ इंजीनियर विरेंद्र राम ने भी ईडी को कई अहम जानकारियां दी थी, जिसमे वीरेंद्र राम के द्वारा बताया गया था कमीशन का करोड़ों रुपया उन्होंने संजीव लाल को दिया था. इस मामले के जांच के क्रम में ईडी ने संजीव लाल और उनके करीबियों के ठिकाने पर छापेमारी की, जिसमे ईडी ने करोड़ों रुपए बरामद किए तो वहीं इस मामले में संजीव और जहांगीर को गिरफ्तार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *